Video: गाड़ी में छेड़छाड़ करने पर मनचले की चप्पलों से पिटाई, महिला ने देखिए कैसे उतारा `आशिकी` का भूत
Nov 19, 2022, 14:09 PM IST
कानपुर: औरैया से राजपुर आते समय मैजिक वाहन में छेड़छाड़ से गुस्साई महिला ने युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. शोर पर काफी लोग जमा हो गए और तमाशबीन बने रहे. इस बीच युवक मौके से भाग निकला. वहीं दूसरे दिन थाने पहुंचे युवक ने महिला और साथी पर झूठा आरोप लगाकर पीटने और नकदी व मोबाइल लूटने का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है. युवक का कहना है कि महिला ने झूठा आरोप लगाकर उसे पीटा था.