Kanpur Pig Death: यूपी में आया अफ्रीकन फ्लू, कानपुर के सूअरों में हुई इसकी पुष्टी..
Jul 28, 2022, 17:39 PM IST
Kanpur Pig Death: बीते कई दिनों से कानपुर में संदिग्ध अवस्था में मृत सूअरों के मिलने से सनसनी मची हुई है. अब तक 100 से ज्यादा सूअरों की मौत का मामला सामने आ चुका है. सूअर पालकों का कहना है कि अचानक मौत का कारण समझ नहीं आ रहा है. हाल ही में हुए जांच में पाया गया कि 5 सूअरों में अफ्रीकन फ्लू पाया गया है. इस मामले को लेकर जिले का स्वास्थ महकमा पूरे तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. देखिए पूरी खबर...