कानपुर बाबूपुरवा एसीपी ऑफिस में तैनात दरोगा रंगेहाथों घूस लेते दबोचा गया, विजिलेंस टीम को छूटा पसीना
Kanpur Viral Video: कानपुर बाबूपुरवा ACP ऑफिस में तैनात यूपी पुलिस कांस्टेबल घूस लेते गिरफ्तार हुआ है. केस की जानकारी लेने पीड़ित ACP कार्यालय पहुंचा तभी मदद के नाम पर उससे 15 हजार रुपये घूस मांगी. पीड़ित अपने SC-ST केस की जानकारी लेने पहुंचा था. पीड़ित ने मामले की शिकायत विजिलेंस विभाग में की थी. पीड़ित ने जैसे ही 15 हजार रुपये कांस्टेबल को दिए. विजिलेंस विभाग ने रंगेहाथों सिपाही को गिरफ्तार किया. DCP ने कांस्टेबल को निलंबित कर दिया