Video: लू की चपेट आकर सिपाही की मौत, अस्पताल ले जाने के बजाय दारोगा जी बनाते रहे वीडियो
Kanpur Police Viral Video: 'सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा'....यही स्लोगन है ना यूपी पुलिस का, लेकिन कानपुर में एक सिपाही की लू लगने की वजह से इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसके साथ मौजूद दारोगा उसे अस्पताल ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे. समय पर इलाज नहीं मिला और बाद में सिपाही की मौत हो गई. दारोगा की इस निर्दयी हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. और लोग पूछ रहे हैं कि सिपाही की मौत का जिम्मेदार कौन है.