Kanpur News: क्या यही है कानपुर पुलिस का `Good Work`, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Kanpur Police Viral Video: सोशल मीडिया पर कानपुर पुलिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को पकड़ा हुआ और उसके हाथ देसी तमंचा थमाकर उसका वीडियो बनाया जा रहा है जबकि युवक वीडियो में कह रहा है कि तमंचा उसका नहीं है. इस पर पुलिस वाले उसके थप्पड़ जड़ देते हैं और उसके साथ गालीगलौज करते हैं. अब पूरा मामला है क्या ये तो जांच का विषय है.