Car Accident Video: कानपुर में नाबालिग रईसजादों ने कार से मां-बेटी को उड़ाया, दिल दहलाने वाला सीसीटीवी सामने आया
Kanpur Car accident Video: कानपुर में एक प्राइवेट स्कूल के चार नाबालिग छात्रों ने स्कूल बंक किया और कार से घूमने निकले. सड़क पर कार 100 की रफ्तार से दौड़ रही थी. बेकाबू कार ने स्कूटी सवार मां बेटी को टक्कर से हवा में उछाला.कार में दो लड़के दो लड़कियां थीं.