IT Raid in Kanpur: लग्जरी कार के कारपेट में मिला 7 किलो सोना, इनकम टैक्स की महारेड में मिला खजाना
Income Tax Raid in UP: पांचवे दिन भी कानपुर में इनकम टैक्स विभाग की रेड जारी है. अब तक आयकर के छापे में 250 करोड़ रुपए का फर्जी लेनदेन सामने आ चुका है. कार में मिले सोने से अधिकारियों को सोने की तस्करी किए जाने की आशंका है. करोड़ों रुपए के फर्जी लेनदेन के मामले में कई चार्टेड अकाउंटेंट भी जांच के घेरे में आ सकते हैं.