Train Accident Video: 100 की स्पीड में दौड़ रही शताब्दी की टक्कर से बुजुर्ग हवा में उछला, वीडियो वायरल
Indian Railway Video: कानपुर पनकी पड़ाव रेलवे क्रांसिंग का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग बंद रेलवे क्रांसिंग पार कर रहा था. उसने तेज रफ्तार से आ रही शताब्दी ट्रेन का ध्यान नहीं दिया और भयानक हादसा हो गया. इसमं उसकी मत हो गई.