Kanpur: गंगा बैराज पर युवकों ने जान जोखिम में डाल किए बाइक पर स्टंट, देखने वालों के उड़े होश
Mar 24, 2023, 16:18 PM IST
श्याम जी तिवारी/कानपुर: यूपी के कानपुर से रमजान के पहले दिन युवाओं का सड़क पर हुड़दंग करने का वीडियो वायरल हो रहा है. बहुत से युवकों ने गंगा बैराज वाली सड़क पर स्टंट किए.ये लोग हेलमेट नहीं लगाए हुए थे.बता दें कि गंगा बैराज का इलाका स्टंट के लिए मशहूर है.