Kanpur News: कार पर नाव, और नाव में नेता जी.... नगर निगम के खिलाफ सपा विधायक का अनोखा प्रदर्शन
Kanpur SP MLA Unique Protest: समाजवादी पार्टी से कानपुर के आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमिताभ बाजपेयी शुक्रवार के शहर में अनोखा प्रदर्शन करते नजर आए. नेता जी नाव में बैठे थे और नाव चलती कार पर रखी हुई थी. अमिताभ बाजपेयी की मानें तो नगर निगम ने घोटाला किया है जिसकी वजह से शहर में जलभराव और ट्रैफिक की जाम की समस्या बनी हुई है.