सपा विधायक इरफान सोलंकी की संपत्ति सीज होगी, 10 करोड़ की प्रापर्टी पहले ही जब्त
Mar 03, 2023, 13:45 PM IST
सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan solanki) पर योगी आदित्यनाथ सरकार का एक्शन जारी है. जेल में बंद सपा विधायक की संपत्तियां आज सील की जाएंगी. समाजवादी पार्टी के कानपुर की जाजमऊ सीट से विधायक इरफान सोलंकी की 10 करोड़ की संपत्ति पहले ही सीज की जा चुकी है.