Video: कानपुर पुलिस अब पहनेगी AC वाला हेलमेट, तपती जलती गर्मी में भी रहेगी कूल
Kanpur Traffic Police News: तपती जलती गर्मी से बचने के लिए कानपुर की यातायात पुलिस ने गजब का समाधान निकाला है. यहां एक पुलिस कर्मी AC वाला हेलमेट पहने सड़क पर ट्रैफिक कंट्रोल करता हुआ दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि यह AC वाला हेलमेट हैदराबाद की एक कंपनी ने बनाया है और फिलहाल इसका ट्रायल किया जा रहा है.