Kanpur News: मौत के बाद भी घर में 18 महीने से शव के साथ रह रहा था परिवार, ऐसे हुआ खुलासा
Sep 24, 2022, 19:26 PM IST
Kanpur Dead Body News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार करीब डेढ़ साल से मृतक बेटे के शव के साथ रह रहा था. विमलेश नाम के युवक की मौत 22 अप्रेल 2021 को हो गई थी, लेकिन उसके परिवार ने उसका अंतिम संस्कार न कर उसे घर पर ही रखा. और अब जब इसका खुलासा हुआ था विमलेश का शव ममी की तरह बन चुका था. ऐसे सवाल ये उठता है कि आखिर डेढ़ साल तक विमलेश का शव सड़ा क्यों नहीं. वैसे कानपुर का यह परिवार 18 महीने से शव के साथ रह रहा है इस बारे में अभी तक पता नहीं लगता है अगर गुजरात आयकर विभाग की टीम मृतक विमलेश दीक्षित के बारे में कानपुर प्रशासन से संपर्क नहीं करती. दरअसल विमलेश दीक्षित गुजरात आयकर विभाग में कार्यरत था. और जब डेढ़ साल तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहा तो गुजरात आयकर विभाग ने कानपुर प्रशासन से संपर्क किया, जिसके बाद कानपुर सीएमओ की टीम जांच के लिए विमलेश के घर पहुंची और इस तरह से यह पूरा मामला सामने आया. Family Had Been Living With Dead Body for 18 Months in Kanpur