Video: सड़क किनारे गंदे पानी से धो रहा था सब्जी, सब्जी वाले का वीडियो बना राहगीरों ने कर दिया वायरल
Video: सोशल माडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक सब्जी वाला सड़क किनारे भरे गंदे पानी से सब्जी धोता दिख रहा है. जिसका वीडियो आसपास के गुजर रहे लोगों ने बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. लोगों ने जिस शख्स को सड़क किनारे सब्जी धोते पकड़ा है, वह चौबेपुर निवासी नौशाद है. ये वायरल वीडियो कानपुर का बताया जा रहा है. इस मामले में विक्रेता का कहना है कि उसका ठेला पलट गया था और वो सब्जी उठा रहा था. आप भी ये वीडियो देखिए.