Kanpur Violence Case Update: कानपुर हिंसा में फंडिंग मामले की ईडी कर सकती है जांच, मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी के खातों में हुआ करोड़ों का लेनदेन
Jun 09, 2022, 17:09 PM IST
कानपुर हिंसा मामले में रोज नई परतें खुलकर सामने आ रही हैं. एजेंसियों की जांच में पता चला है हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को विदेशों से मोटी फंडिंग होती थी. पिछले 3 साल में हयात जफर के बैंक खातों में करीब 48 करोड़ रुपये का लेन-देन सामने आया है. यह पैसा क्यों और किस काम के लिए दिया गया, इसका हाशमी कोई जवाब नहीं दे रहा है. जिसके बाद अब कानपुर हिंसा मामले की जांच में ईडी की एंट्री होने वाली है. जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस पुलिस ईडी को हयात जफर के बैंक अकाउंट और पैसे का ब्यौरा देने की तैयारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक हयात जफर हाशमी कहने को तो मुस्लिम समाज में जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहा था लेकिन हकीकत में वह मुसलमानों को देश के खिलाफ भड़काने और हिंसा फैलाने की साजिशों में लगा था.