Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में क्राउडफंडिंग के आरोपी मुख्तार बाबा के भाई सहित 6 पर दर्ज हुई एफआईआर..
Jul 19, 2022, 14:36 PM IST
Kanpur Violence: स्वरूप नगर के बाबा बिरयानी आउटलेट की मकान मालकिन जीनत (58 वर्ष) ने दावा किया है कि वह मुख्तार की गुंडई की भुक्तभोगी हैं. जीनत का आरोप है कि मुख्तार बाबा ने अपना बिरयानी रेस्ट्रोरेंट खोलने के लिए सन् 2001 में दो दुकानें किराए पर ली थीं. एग्रीमेंट के दौरान उसने पति को धमकाना शुरू कर दिया. पति की मौत के बाद उन्हें और उनके बेटे को मरवाने की धमकी देकर पूरी मार्केट अपने नाम लिखने का दबाव बनाता रहा.