Mukhtar Baba Kanpur: कानपुर में हिंसा के लिए मुख्तार बाबा ने की थी फंडिंग, कभी लगाता था पंचर फिर बन गया करोड़पति
Jun 23, 2022, 19:03 PM IST
धूल से उठकर सफलता की ऊंचाई को छूना फिर परोपकार का काम करना....ऐसे लोगों की कहानी तो आपने अक्सर सुनी होगी लेकिन पंचर बनाने वाला करोड़पति बनकर हिंसा के लिए फंडिंग करने लगे, शायद ही आपने ऐसा कभी पहले सुना होगा. कानपुर हिंसा मामले में SIT की जांच में सामने आया कि बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा ने कानपुर हिंसा के लिए फंडिंग की थी, जिसके बाद SIT ने मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्तार बाबा से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. बताया जाता है कि मुख्तार बाबा कभी पंचर लगाता था और फिर कुछ बरसों में करोड़पति बन गया. इस वीडियो में आपको बताते हैं मुख्तार बाबा के पंचर लगाने से लेकर करोड़पति बनने तक की पूरी कहानी.