Kanpur: महिलाओं ने किया गया महा तर्पण, गर्भ में मार दी गई बेटियों के मोक्ष के लिए की कामना
Pitrupaksh: कानपुर में युग दधीचि बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा अजन्मी बेटियों के लिये महा तर्पण किया. आज गंगा के किनारे सरसैया घाट पर अनोखा तर्पड़ किया गया. यहां महिलाओं ने अपने पूर्वजों के साथ ही गर्भ में ही मार दी गई अनन्मी बेटियों के लिये इस बार तर्पण कर उनके मोक्ष की कामना की. देखिए वीडियो.