कनपुरिया जैकी चैन का भोकाल, झकरकटी रेलवे स्टेशन पर खंभा गिरते गिरते बचा, वीडियो वायरल
Jul 09, 2023, 15:18 PM IST
जैकी चैन दुनिया भर में मशहूर हैं, लेकिन कानपुर के जैकी चैन की झकरकटी में घंटाघर रेलवे स्टेशन के पास कलाबाजी देख तो सबने दांतों तले अंगुली दबा ली. तहमक पहनकर उन्होंने जो हवा में स्टाइल दिखाई, सब हंस हंस कर लोटपोट हो गए.