रिश्वत न देने पर कानूनगो और लेखपाल ने जमीन की चकबंदी में की धांधली, परेशान किसान ने की सुसाइड की कोशिश
Sat, 18 Jun 2022-9:57 am,
संभल/ सुनील सिंह: खेती की जमीन की चकबंदी में धांधली से परेशान एक किसान ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. मामला गुन्नौर तहसील का है, जहां किसान वीर सिंह ने खेती की जमीन की चकबंदी में कानूनगो और लेखपाल पर 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और रिश्वत ना देने पर चकबंदी में धांधली करने का आरोप लगाया है. इन सबसे परेशान किसान ने सुसाइड करने की कोशिश की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.