Watch: Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग किया क्यूट रैंप वॉक, इस अंदाज़ में बेटी ने किया फ्लाइंग किस
May 15, 2023, 15:09 PM IST
Kapil Sharma daughter : कॉमेडियन कपिल शर्मा कि बेटी का ये वायरल रैंप वॉक वीडियो हर जगह छाया हुआ है,जिसमें वो पापा कपिल के साथ ब्लैक कलर के क्यूट ड्रेस में छोटे- छोटे पैरों से रैंप वॉक करते हुए फ्लाइंग किस दे रही है. बता दें ये वीडियो कल रात का एक इवेंट के दौरान का है. पापा-बेटी की जोड़ी की क्यूट रैंप वॉक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है.हर कोई वीडियो को बार-बार देख रहा है. आप भी देखिए...