kapil And Archana New Virl Video: अर्चना पूरन ने किया कपिल शर्मा का प्राइवेट वीडियो लीक
Jun 09, 2023, 21:00 PM IST
मशहूर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने मंगलवार को कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आमिर खान की हाउस पार्टी में कपिल शर्मा 'हंगामा है क्यों' ग़ज़ल गाते नज़र आ रहे हैं. इस पार्टी में आमिर और कपिल के अलावा सोनम बाजवा, गिप्पी ग्रेवाल, गिन्नी चतरथ, कविता कौशिक आदि कई सितारें मौजूद थे. सोशल मीडिया में कपिल का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनके सुर में झूम रहे हैं.