Nisha Rawal Karan Mehra Divorce Case: निशा रावल करण मेहरा डिवोर्स केस में नया मोड़, कश्मीरा शाह ने यह क्या कह दिया
Aug 15, 2022, 16:46 PM IST
`छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी में बवाल जारी है. या यूं कह सकते हैं कि अब उनकी शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. निशा रावल ने करण मेहरा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी अर्जी दी थी तो वहीं करण मेहरा ने भी निशा रावल के चरित्र का लेकर आरोप लगाए. वहीं अब इस मामले में करण मेहरा को एक्ट्रेस कश्मीरा शाह का सपोर्ट मिल गया है. बताया जा रहा है कि कश्मीरा शाह इस मामले में अब करण मेहरा की character witness बनने के लिए तैयार हो गई हैं. करण मेहरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कश्मीरा शाह के यूट्यूब इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में कश्मीरा शाह ने करण मेहरा और निशा रावल के रिश्तों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. करण मेहरा ने अपनी स्टोरी के कैप्शन में लिखा है - मेरे और मेरे परिवार के लिए खड़े होने के लिए आपका बहुत आभार..कश्मीरा शाह.