Happy Birthday Karishma Kapoor: करिश्मा कपूर की जिंदगी का ऐसा फैसला, जिसका परिणाम आज तक भुगत रही हैं
Jun 25, 2022, 09:59 AM IST
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं उससे भी कम समय उन्हें टूटने में लगता है. ऐसा ही एक रिश्ता था हिंदी सिनेमा के सबसे पुराने कपूर खानदान की बेटी करिश्मा कपूर और दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर का. दोनों की शादी बड़ी धूम-धूम से हुई थी, लेकिन यह शादी बस 11 साल ही चल पाई.करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में राजा बाबू.... दिल तो पागल है... और राजू हिंदुस्तानी.... जैसी कई हिट फिल्में दीं. लेकिन फिर अचानक ही उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहकर शादी करने का फैसला कर लिया. हां ये बात अलग है कि करियर की पीक पर लिया गया उनका ये फैसला... उनकी जिंदगी का सबसे गलत फैसला साबित हुआ. इस शादी में न तो उन्हें पति का प्यार ही मिला और न ही ससुराल में सम्मान. करिश्मा कपूर के जन्मदिन के मौके पर आइये बात करते हैं उनकी जिंदगी के ऐसे फैसले की, जिसने उनकी दुनिया बदल कर रख दी.