Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू में स्नान के लिए पहुंचे लाखों श्रद्धाल, आज है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
Nov 08, 2022, 08:51 AM IST
Kartik Purnima 2022 Ayodhya: आज कार्तिक पूर्णिमा है जैसा कि श्रद्धालुओं में मान्यता है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष और शुभ फल की प्राप्ति होती है, इसलिए देश भर की पवित्र नदियों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता देर रात से ही लगा हुआ है. राम नगरी अयोध्या में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां देर रात 2:00 बजे से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में सरयू नदी में डुबकी लगाते दिखे. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान किया. आज वर्ष का आखिरी चंद्रग्रहण है इसलिए भी सरयू स्नान का विशेष महत्व है. बता दें कि चंद्र ग्रहण शाम 5:10 से शुरू होगा.