Karwa chauth 2022 Moon rising Time: इस समय पर आपके शहर में दिखेगा चांद, जानिए अपने शहर में चंद्रोदय का समय
Oct 12, 2022, 10:07 AM IST
Karwa chauth 2022 Moon rising Time: हिंदू धर्म में करवा चौथ साल की सबसे बड़ी चतुर्थी और महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. इस साल का करवा चौथ का त्योहार बेहद शुभ संयोग में मनाया जाएगा. 13 अक्टूबर 2022 को करवा चौथ पर रोहिणी और कृतिका नक्षत्र के साथ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. नियम के अनुसार व्रती महिलाएं इस दिन चांद का दिदार करने के बाद ही अपना व्रत तोड़ती है. लेकिन हर साल चांद करवाचौथ की रात व्रतियों के सब्र की परीक्षा लेता है और काफी समय के बाद अपना दीदार करवाता है. इस बार भी चंद कई व्रतियों की परिक्षा लेने वाला है. चालिए जानते है किन शहरों में व्रती महिलाओं को चांद का इंतजार कब तक करना पड़ेगा..