सीमा हैदर रख रही अपना पहला करवा चौथ व्रत, देखें मायके से क्या-क्या आया सामान
Haider First Karwa Chauth: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर सचिन मीणा के लिए पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही है. इस त्योहार पर परंपरा के अनुसार सीमा हैदर के लिए उनके मुंह बोले भाई सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह और उनकी मां ने त्योहार और श्रृंगार का सामान भेजा है. देखिये सीमा के लिए क्या-क्या आया है.