Kasganj: केवल 30 सेकेंड्स में छोटी सी बच्ची बता देती है यूपी के 75 जिलों के नाम, वीडियो वायरल

Nov 11, 2022, 14:15 PM IST

Kasganj Amazing Little Girl: कुछ बच्चे इतने प्रतिभाशाली होते हैं कि आप इसका अनुमान भी नहीं लगा सकते. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए। यह छोटी सी बच्ची मात्र 30 सेकेंड्स में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम एक सांस में बता देती है चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा कविता कासगंज के नगला सुरजी प्राइमरी स्कूल की छात्रा है और इसकी इस प्रतिभा के सभी कायल हैं. अगर किसी से भी उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम पूछे जाएं तो वह पहले तो सभी जिलों के नाम बता नहीं पाएगा और अगर बता भी दिए तो इतनी तेजी से नहीं. कविता का यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. Kasganj Amazing Little Girl: कुछ बच्चे इतने प्रतिभाशाली होते हैं कि आप इसका अनुमान भी नहीं लगा सकते. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए। यह छोटी सी बच्ची मात्र 30 सेकेंड्स में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम एक सांस में बता देती है चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा कविता कासगंज के नगला सुरजी प्राइमरी स्कूल की छात्रा है और इसकी इस प्रतिभा के सभी कायल हैं. अगर किसी से भी उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम पूछे जाएं तो वह पहले तो सभी जिलों के नाम बता नहीं पाएगा और अगर बता भी दिए तो इतनी तेजी से नहीं. कविता का यह हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Kasganj 4th class girl tells 75 districts of Uttar Pradesh in just 30 seconds)

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link