Watch Video: मुवक्किल को लेकर मचा घमासान, दो महिला अधिवक्ताओं के बीच हुई जमकर मारपीट
Oct 29, 2022, 00:09 AM IST
उत्तर प्रदेश के कासगंज में जिला न्यायालय में दो महिला अधिवक्ताओं के बीच जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस मामले में कासगंज की महिला अधिवक्ता की तहरीर पर अलीगढ़ की महिला अधिवक्ता और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो एक दिन पुराना है. बता दें कि मामला कासगंज के जिला न्यायालय का है. बताया जा रहा है कि महिला अधिवक्ताओं की मारपीट का ये वीडियो कासगंज जिला सत्र न्यायालय के फैमिली कोर्ट के बाहर का है. जहां दो अधिवक्ता अपने मुवक्किल की पैरवी करने को लेकर आपस में भिड़ गई. देखते ही देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई. उन्होंने जमकर एक दूसरे की पिटाई शुरू कर दी. वहां, मौजूद अधिवक्ताओं ने ये नजारा अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...