Chandan Gupta Video: चंदन गुप्ता हत्या कांड में आरोपियों को उम्रकैद, मां ने तोड़ा व्रत
Kasganj Chandan Gupta: कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. एनआईए कोर्ट ने 2 जनवरी, 2025 को ट्रायल पूरा कर सभी को दोषी ठहराया था. 3 जनवरी को सजा का ऐलान हुआ. इस मामले का ट्रायल 2022 में शुरू हुआ था. कोर्ट ने दो आरोपियों को बरी कर दिया. चंदन की मां, जो न्याय के लिए व्रत रख रही थीं, फैसले के बाद व्रत तोड़ा. न्याय मिलने से परिवार ने संतोष जताया. यह मामला सांप्रदायिक तनाव के दौरान हुई हिंसा से जुड़ा था.