कासगंज में 112 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान, खुद चलकर पहुंचे पोलिंग बूथ, देखें Video
May 11, 2023, 14:00 PM IST
Kasganj Nikay Chunav Video: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक वीडियो सामने आया है. यहां नगर निकाय चुनाव में 112 साल के बुजुर्ग ने पोलिंग बूथ पर पैदल जाकर मतदान किया. आपको बता दें कि मतदान करने वाले बुजुर्ग कासगंज के नगर पालिका गंजडुंडवारा के रहने वाले पण्डित राम मूर्ति मिश्रा हैं.