सपा प्रवक्ता के झाड़ू लगाते ही गायब हो गई एक हफ्ते पहले बनी सड़क, देखें Video
Mar 31, 2023, 17:04 PM IST
Kasganj Road Video: उत्तर प्रदेश कासगंज में पटियाली को एटा से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण पर प्रश्न चिन्ह लगा है. बताया जा रह है अभी एक सप्ताह पहले ही इस सड़क के बड़े हिस्से का डामरीकरण किया गया है, लेकिन कई जगहों पर सड़क की खराब गुणवत्ता के चलते गिट्टी उखड़ गयी. सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने इस सड़क पर झाडू लगा कर सड़क की उखड़ रही गिट्टी को दिखाया. दरअसल, पटियाली को एटा जिले से जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया विधानसभा चुनावों से पहले शुरू हुई थी. इस सड़क के निर्माण की शुरुआत तत्कालीन बीजेपी विधायक ममतेश शाक्य ने नारियल फोड़ कर की थी. लोगों को उम्मीद थी यह सड़क ऐसी बनेगी जो वर्षों तक चलेगी सड़क की गुणवत्ता बेहद ख़राब नजर आ रही है.