Kasganj Accident:कासगंज हादसे में 24 लोगों की मौत, देखिए दर्दनाक कहानी...चश्मदीदों की जुबानी
Kasganj Accident: कासगंज के पटियाली में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे ने 24 जिंदगियों को निगल लिया. ककराला के आदर्श तालाब से अचानक चीत्कार की आवाज लोगों को सुनाई दी. इस हादसे की दर्दनाक कहानी चश्मदीदों की जुबानी सुनिए.