पक्षियों की भांति अब पर्यटक देख सकेंगे काशी का अद्भुत नजारा
Jan 17, 2023, 11:45 AM IST
Varanasi Ballon Festival: गंगा विलास क्रूज से काशी के पवित्र घाटों का आनंद लेने के बाद अब पर्यटक आकाश से भी काशी का अद्भुत नजारा देख सकेंगे. वाराणसी में मंगलवार से बैलून फेस्टिवल शुरू हो गया है. पर्यटक हॉट एयर बैलून में बैठकर पक्षियों की तरह पूरे वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्र का नजारा देख सकेंगे.