काशी में बोट फेस्टिवल शुरू, देखें सैलानियों के कैसे आए मजे
Jan 17, 2023, 14:09 PM IST
Kashi Boat Festival:शिव की नगरी काशी में इन दिनों पर्यटकों की मौज-मौज ही दिख रही है. बीते दिनों यहां से गंगा विलास क्रूस असम के डिब्रूगढ़ के लिए सैलिनियों को लेकर रवाना हुआ तो वहीं अब बैलून और बोट फेस्टिवल शुरू हो गया है. मतलब सैलानी अब जल, थल और नभ तीनों जगह से वाराणसी का आनंद ले सकेंगे.