प्रधानमंत्री मोदी के लिए सज कर तैयार हुआ काशी, भव्य स्वागात के लिए जगमगा रहे लोगों के घर
Sep 22, 2023, 21:14 PM IST
Prime minister Modi in Kashi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए शिव नगरी काशी सज के तैयार है. एयरपोर्ट से लेकर पूरे शहर झालरों की लाइट से जगमगा उठा है. प्रधानमंत्री मोदी के भव्य स्वागत के लिए लोगों ने अपने घरों पर भी झालर लगा ली है. पूरे शहर में मानों दीवाली जैसा माहौल है. Watch Video.