काशी की होली में भक्तों पर चढ़ा रंगों का ऐसा खुमार, हर तरफ हर हर महादेव की गूंज
Mar 08, 2023, 10:54 AM IST
Kashi ki Holi : काशी की होली में भक्तों पर चढ़ा रंगों का ऐसा खुमार, हर तरफ हर हर महादेव की गूंज सुनाई दे रही है. फाग के साथ कवि सम्मेलन के साथ डीजे और भांगड़ा पर लोग झूमते नजर आए. होलिकोत्सव में आम जनता के साथ विधायक सांसद भी शामिल हुए.