शांत स्वभाव के मोरारी बापू भी आदिपुरुष पर भड़के, रामायण पर फिल्म निर्माताओं को दी बड़ी सलाह
Jun 23, 2023, 21:09 PM IST
Morari Bapu on Adipurush: मोरारी बापू भी रामायण के किरदारों को राम, सीता, हनुमान के मजाक को लेकर आदिपुरुष पर भड़के हैं.उन्होंने फिल्म निर्माताओं को वाल्मीकि की रामायण,तुलसीदास की रामचरित मानस देखने की सलाह दी. मोरारी बापू ने कहा, निर्माता-निर्देशक मुझसे सलाह लेते.रामानंद सागर ने भी मोरारी बाबू और राम किंकर जी से सलाह ली थी.