Video: जया किशोरी के दो लाख के बैग पर विवाद, संत ने गाय की चमड़ी का बताया तो कथावाचिका ने दिया करारा जवाब
Video: कथावाचक जया किशोरी एक बार फिर से चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके महंगे बैग को लेकर. उनके 2 लाख के बैग पर लेदर के उपयोग को लेकर विवाद हुआ. जया किशोरी ने सफाई देते हुए कहा कि उनका बैग कस्टमाइज्ड है और उस पर उनका नाम लिखा है. उन्होंने कहा कि वे लेदर का उपयोग नहीं करती हैं और इसकी गारंटी भी लेती हैं. जया किशोरी ने यह भी कहा कि वे कोई साधु-संत या वैरागी नहीं हैं, बल्कि एक सामान्य लड़की हैं जो अपनी पसंद के अनुसार जीवन जीती हैं.