Katrina Kaif Birthday: कैटरीना की पहली फिल्म का वीडियो ही बन गया था उनकी बदनामी का कारण...
Jul 16, 2022, 11:49 AM IST
Katrina Kaif Birthday: Dhoom 3, Jab Tak Hai Jaan, Ek Tha Tiger, Agneepath, Ajab Prem Ki Ghazab Kahani जैसी दर्जनों मूवी दे चुकी कटरीना कैफ साल 2014 में MMS Leak का शिकार हुई. बालीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक हर तरफ कैटरीना कैफ के वायरल वीडियो के चर्चे होने लगे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस बात से कटरीना इतनी परेशान हो गई थी कि उन्होंने घर से निकलना भी बंद कर दिया था. हर तरफ कटरीना की बदनामी होने लगी. मामला जब गंभीर स्थिती में जाने लगा तो वीडियो की जांच पड़ताल हुई. पता चला की वायरल हो रहा वीडियो फेक है जो कैटरीना के करियर के पहले फिल्म बूम का एक सीन है जिसे मैनिप्यूलेट करके दिखाया गया है. ऐसी ही कई कहानियां है जो कटरीना कैफ के 19 सालों के करियर में अबतक सामने आई.. कथा कार्नर के आज के इस अंक में बातें इन्हीं किस्सों की करेंगे.