शर्मनाक! 250 किमी. तक भटकती रही डेड बॉडी, देखें VIDEO
Thu, 17 Nov 2022-12:00 am,
यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला कौशांबी जिले का है. यहां दोआबा के रहने वाले एक शख्स की मौत प्रयागराज में हो गई. प्रयागराज पुलिस ने शव को कौशांबी ले जाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा, तो वहीं कौशांबी पुलिस ने भी शव प्रयागराज वापस भेज दिया. अब ऐसे में परिजन शव को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं. दरअसल, करारी थाना क्षेत्र के लेदरहापर मजरा पारा हसनपुर निवासी मानसिंह प्रयागराज में रहकर मजदूरी करता था. बुधवार सुबह मानसिंह की मौत हो गई. जब परिजन प्रयागराज पुलिस से पोस्टमॉर्टम कराने को कहा तो पुलिस ने शव को गृह जनपद ले जाने को कहा. वहीं, जब परिजन शव लेकर कौशांबी के करारी थाने ले गए तो वहां से उन्हें प्रयागराज ले जाने को कह दिया गया.