कवि सम्मेलन में महिला कवियित्री को कविता पढ़ने से रोका, क्या योगी-मोदी का समर्थन की वजह रोका?
Nov 26, 2022, 10:36 AM IST
मशहूर कवियित्री अनामिका अंबर को बिहार के प्रसिद्ध सोनपुर मेले में कविता पाठ करने से रोक दिया गया.अनामिका पहले पीएम मोदी और सीएम योगी के समर्थन में कविताएं पढ़ चुकी हैं. आरोप है कि इसी वजह से कवि सम्मेलन में उन्हें मौका नहीं मिला.