कांवड़ियों की सेवा करते हुए मेरठ पुलिस का वीडियो वायरल, पैर में लगा रहे दवाई
Thu, 21 Jul 2022-3:27 pm,
मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कावड़िया को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसको लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ऐसे में अब योगी की पुलिस ने मिसाल पेश की है. जी हां कांवरियों की सेवा करते हुए मेरठ पुलिस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बारिश हो रही है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर आप देख सकते हैं किस तरह से मेरठ पुलिस कांवरियों के पैर पर दवाई लगा दी नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के एक शिविर की है जहां इंस्पेक्टर लाल कुर्ती और उनकी टीम लगातार शिविरों में जाकर कांवड़ियों की सेवा कर रही है. वीडियो में जो शख्स कावड़ियों के पैर पर दवाई लगाते नजर आ रहे हैं. वह लाल कुर्ती के थानेदार अतर सिंह है. हालांकि पुलिस की सेवा करते हुए यह वीडियो लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं.