Kedarnath By election 2024: उपचुनाव की जंग, कौन करेगा दंग ? केदारनाथ की जनता किसके संग ?
Kedarnath By election 2024: कड़ाके की सर्दी में सुबह केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ. कड़ाके की ठंड में भी मतदाता गर्म कपड़े और और मफलर लपेट कर मतदान केंद्रों पर पहुंचे और मतदाता वोटिंग की प्रक्रियाएं पूरी कर उत्साह के साथ वोट डाल रहे हैं. वहीं धूप निकलने के बाद मतदाता की भीड़ भी मतदान केंद्रों पर जमा होने लगी है. जिसके मतदान प्रतिशत भी लगातार बढ़ता जा रहा है. वीडियो देखें