Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम से मंदिर से भी ऊंची हो रहे मकान, तीर्थ पुरोहितों ने दिया अल्टीमेटम
Jul 25, 2023, 20:15 PM IST
Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य के तहत तीर्थ पुरोहित पुर्नवास में केदारनाथ में तीर्थपुरेाहितों के मकानों के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिसमें तीन-तीन मंजिला भवनों का निर्माण हो रहा है. केदारसभा के तीर्थ पुरोहित उमेश चन्द्र पेास्ती ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार व शासन प्रशासन से अपील की है कि ये भवन केदारनाथ मंदिर की उंचाई से उपर जा रहा है लिहाजा इससे रोक दिया जाय, नहीं तो इसी इमारत में धरने में बैठने की धमकी दी जा रही है. देखिए पूरी खबर.