Kedarnath Dham Viral Video: केदारनाथ धाम क्यों बन रहा लवर्स प्वाइंट, मंदिर समिति ने क्या कदम उठाए
Kedarnath Dham Man Woman Viral Video: केदारनाथ धाम में अब भक्ति की मिसाल नहीं बल्कि नई-नई प्रेम कहानियां गड़ी जा रही है. कुछ दिनों पहले युवक युवती के प्यार के इजहार का वीडियो वायरल होने के बाद एक नया जोड़ा एक कदम और आगे दिखाई दिया. बैरागी बाबा के धाम में यहां एक शख्स ने युवती की मांग में सिंदूर भर दिया. दोनों ने साथ -जीने मरने की कसमें खाई. युवक-युवती का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.