kedarnath temple: केदारनाथ में पीतल कैसे बना सोना, सवाल पर सियासी बवाल के बीच मंदिर प्रशासन की सफाई
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगे सोने पर खड़े हो रहे विवाद और सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो को लेकर केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने सफाई दी है. मंदिर प्रबंधन ने इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है.वहीं बीकेटेसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय पर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया है आपको बता दें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान दिया है उनका कहना है कि दानदाता को लेकर सवाल नहीं उठाना चाहिए अखिलेश यादव को भी बद्रीनाथ केदारनाथ धाम का आकर दर्शन करना चाहिए इससे उन्हें भी ऊर्जा मिलेगी सकारात्मक सोच आएगी.. उनका कहना है कि केदारनाथ धाम में दानदाता ने जो सोना दिया है,उसकी जांच हो चुकी है वह सोना है इसमें किसी तरह का कोई शक नहीं है..