Viral Video: फोटो खिंचाने के लिए शराबी गले में डाल लाया अजगर, फिर देखिये क्या हुआ
Drunk Kan Viral Video: शराब के नशे में आदमी कुछ भी कर सकता है. केरल के कन्नूर में एक शख्स शराब के नशे में अपने गले में अजगर डालकर पेट्रोल पंप पहुंच गया और लोगों से उसका फोटो खींचने के लिए कहना लगा. लेकिन इसके बाद जो हुआ उससे शराबी की जान बड़ी मुश्किल से बची. देखिये वीडियो.