केरला फाइल्स वाली अदा शर्मा ने किया गजब का बॉटल कैप चैलेंज देखते ही उड़ जाएंगे होश
Jul 26, 2023, 08:28 AM IST
Adah Sharma Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक बॉटल कैप चैलैंज जमकर वायरल हुआ था, जिसमें लोग बॉटल की कैप को पैरों से खोलते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों सामने आ या जहां कश्मीर फाइल्स की एक्ट्रेस अदाह शर्मा ने बॉटल कैप चैलेंज को बैहद मजेदार अंदाज में अंजाम दिया. देखिए वीडियो.