Haryanvi Video: ऐसा न बोल तू मेरी जान, करेंगे मौज जमाने में..पर भाभियों ने घूंघट में किया डीजे पर डांस, मच गया धमाल
Sep 24, 2022, 15:54 PM IST
Haryanvi Dance Video: सोशल मीडिया के जमाने में लोगों के पास अपना हुनर साबित करने के लिये कई मौके हैं. बस देरी आपको अपना टैलेंट दिखाने की है. इन दिनों डांस के वीडियो खूब पसंद किए जाते है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ महिलाएं घूंघट में ऐसा न बोल तू मेरी जान, करेंगे मौज जमाने में..पर जमकर थिरक रही हैं. उनकी मस्ती देखते ही बन रही है.